आलिया ने खोला राज़- सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं, मेरा पति भी है
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बड़ा खुलासा किया है। जी हां, आलिया ने न सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में ज़िक्र किया है बल्कि अपने पति के बारे में भी बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: शादी के तुरंत दिव्यांका चलीं पिया के घर, देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट ने खोला राज़
दरअसल आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक्टिंग उनके लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट और सिंगिंग एक ऐसी चीज है जो उन्हें बहुत पसंद है, लेकिन वह नहीं जानती कि वह इसे अपनी जिंदगी में कहां तक साथ ले जाएंगी। इसी कारण से आलिया ने एक्टिंग को पति और सिंगिंग को ब्वॉयफ्रेंड कहा है।
आलिया ने आगे कहा कि वह हॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं क्योंकि वह एक ऐसा मुकाम है जहाँ एक बार तो हाथ आजमानें का दिल करता है। इसलिए बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड पर उनकी निगाहें टिकी हैं। उन्होंने बताया कि वह हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की फैन हैं। आलिया ने कहा कि वह एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस जैसे किरदार करना चाहेंगी खासकर उनकी फिल्म सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक जैसा।
यह भी पढ़ें: ‘जानेमन आह’ से घायल कर देंगी परिणिति
हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज़ हुई जो काफी लम्बे समय तक विवादों में घिरी रही। इसके बावजूद फिल्म और आलिया की हर किसी ने तारीफ की।