आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की राजस्थान में होगी सगाई? चाचा रणधीर कपूर ने बताया सच
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/688312-ranbir-kapoor-alia-bhatt.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैमिली के साथ नये साल की छुट्टियाँ बिताने राजस्थान के रणथंभौर पर गयें हुए हैं. यहां पर रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा, आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ मौजूद हैं. पिछले काफी दिनों से दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं, रणबीर और आलिया ने अपना रिलेशनशिप तो कंफर्म कर दिया है, इसी बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि राजस्थान में रणबीर और आलिया अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं. लेकिन दोनों की सगाई और शादी को लेकर कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है. इस बीच फिर एक बार दोनों की सगाई की खबरें जोर पकड़ रही है. खबरें आ रही हैं कि दोनों राजस्थान में सगाई कर सकते हैं।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/946716-ranbir-alia-4.jpg)
इन सब बातों को रणबीर के अंकल रणधीर कपूर ने खारिज कर दिया हैं, उन्होंने कहा किअभी इसपर रणधीर कपूर को बयान सामने आया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा, “यह सच नहीं है. अगर आज रणबीर और आलिया की सगाई होती, तो मैं और मेरा परिवार भी उनके साथ होता. रणबीर, आलिया और नीतू छुट्टियों में वेकेशन के लिए वहां गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया है कि ये सभी सिलेब्रिटीज रणथंबौर के अमन होटल में ठहरे हुए हैं. माना जा रहा है कि सारे लोग न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए वहां गए हैं. लेकिन फिर रणबीर और आलिया के पूरे परिवार और नजदीकी लोगों की मौजूदगी को देखते हुए कहा जाने लगा कि यह कपल सगाई के लिए यहां पहुंचा है. हालांकि अब रणधीर कपूर के बयान ने साफ कर दिया है फिलहाल दोनों सगाई नहीं कर रहे हैं।
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था कि “अगर महामारी ने हमारी जिंदगियों में दखल नहीं दिया होता तो अब तक हमारी शादी हो गई होती. लेकिन मैं अब इस पर कुछ कहकर इसे बदकिस्मती नहीं बताना चाहता. मैं जल्दी ही अपने इस लक्ष्य को पूरा करूंगा.” रणबीर कपूर ने इस दौरान आलिया भट्ट का खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा: “आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर एचीवर है. उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक सभी क्लास ली है. उसके सामने मैं खुद को अंडर एचीवर महसूस करता हूं।