भारतीय सेना ने की पाकिस्तान में घुसकर मारने की शुरुआत, आतंकियों का सैम्पल भी देंगे
उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच की रार अब चरम पर है। बीती रात भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कैबिनेट कमेटी की बैठक की। इस बैठक में बॉर्डर के हालात का लम्बी बातचीत हुई। उधर, पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी जुबानी हमला किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) रणवीर सिंह ने मीडिया में आकर सेना की बात रखी। उन्होंने कहा आतंकवाद पर पाकिस्तान ने अपना वादा नहीं निभाया। जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। घुसपैठ में भी बढ़ोतरी देखी गई। हमें जो जिंदा आतंकी पकडे, उन्होंने माना कि वे पाकिस्तान से आए हैं। आतंकियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी गुटों के साथ रिश्ते भी कबूले।
डीजीएमओ ने कहा कि आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि अब हम पाकिस्तान को आतंकियों के डीएनए सैम्पल भी देंगे, ताकि वह खुद भी जांच सकें कि इनका रिश्ता कहां से है।
डीजीएमओ ने बताया कि बीती रात भारतीय सेना ने बॉर्डर पार आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में आतंकी गुटों को बड़ा नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि सेना को सीमा पार आतंकियों के होने की खबर मिली थी। यह पूरी तरह से पक्की खबर थी। इसी वजह से यह हमला किया गया। सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने माना कि भारत ने इस पाक सीमा पार हमला किया है। लेकिन यह पाकिस्तान की वजह से हुआ है। पाकिस्तान अपनी जमीन को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान साल 2004 से युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है।
भारत के इस करारे हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। नवाज ने कहा कि हम भारत की ओर से हुए इस हमले की निंदा करते हैं। लेकिन हम शांति चाहते हैं और हमारी चुप्पी को कोई कमजोरी ने समझे।
पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के केल और लीपा सेक्टर में बमबारी की है। इसमें दो जवानों की मौत हुई है। पाकिस्तान की ओर से इस हमले की निंदा की गई है।