आजमगढ़: कामकाज छोड़कर धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी, जानिए क्या है पूरा मामला
आज़मगढ़ के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने आज अप्रैल माह से जुलाई माह के ईपीएफओ न जमा होने व हर माह वेतन को लेकर वादा खिलाफी व शोषण के लिए आजमगढ़ मंडल के समस्त संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने बैठ गए है। कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि अगर सक्षम अधिकारी उनकी समस्याओं जब तक गंभीरता से विचार नहीं करेंगे तब तक कार्यबहिष्कार कर धरने पर बने रहेंगे।
मंगलवार को सिधारी स्थित विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर आजमगढ़ जोन के आजमगढ, मऊ, बलिया के समस्त संविधा कर्मचारियों ने चार माह का ईपीएफओ का फंड खाते में न जमा करने व हर माह के सात तारिख तक वेतन का भुगतान न करने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितत कालीन धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
विद्युत कर्मी मजदूर अध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि आज धरना वादाखिलाफी को लेकर अनिश्चितकालीन के लिए किया जा रहा है क्योंकि पिछली बार धरने को समाप्त कराया गया था कि आप लोगों का वेतन समय के अनुसार भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन वादा करने के बावजूद भी अभी तक वेतन भुगतान नहीं हो सका और संविदा कर्मियों का शोषण किया जा रहा था उसको लेकर आज एक बार फिर से मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और यदि हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बने रहेंगे, इससे होने वाली अशांति की जिम्मेदार विभागीय अधिकारी और मौजूदा सरकार रहेगी।