आज होगा 66वां नेशनल फिल्म अवार्ड्स इवेंट, 3 बजे होगा शुरू, कई बड़ी फिल्में अवार्ड्स की रेस में शामिल !

हर साल की तरह इस बार भी होने जा रहा है नेशनल फिल्म अवार्ड्स | वैसे  तो ये हर साल अप्रैल में आयोजित किया जाता रहा है जिसमें नेशनल अवॉर्ड विनर्स के नाम घोषित किए जाते हैं |

लेकिन इस साल लोकसभा इलेक्शन के चलते इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी | अब 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त को की जाएगी | इवेंट 3 बजे से होगा | इवेंट शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा

कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित करने वाले पैनल के चेयरमैन करेंगे | और विजेताओं की लिस्ट एक इंडिपेंडेंट ज्यूरी के द्वारा बनाई गई है, जिसमें बड़े-बड़े और दिग्गज फिल्ममेकर्स और फिल्म पर्सनैलिटीज को शामिल किया गया है |

नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विजेताओं की सूची हर साल अप्रैल में जारी की जाती है लेकिन इस बार चुनाव की वजह से ये अगस्त में किया गया है |

 

Realme करने जा रहा 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च, दिवाली से पहले तीन स्मार्टफोन्स में मिलेगी ये टेक्नोलॉजी !

 

इस समारोह में पद्मावत, बधाई हो, अंधाधुन और राजी जैसी कई फिल्में और इनसे जुड़े कलाकार अवॉर्ड शो में शामिल रहेंगे |

बात करें 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की तो बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड न्यूटन को, बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन को, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन-  अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) को, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन को, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन), बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) को मिला था |

 

LIVE TV