आज से पटरी पर दौड़ेगी पहली “रामायण सर्किट ट्रेन”, जानें इसकी खासियत

भगवान श्री राम के जीवन से जुडे़ कई प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा रामायण सर्किट ट्रेन का निर्माण किया गया है। ये ट्रेन आज से दिल्‍ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस दौरान यह अपनी 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्‍थानों पर जाएगी।

First ramayana circuit train will departure from delhi safdarjung railway  station today ayodhya sitamarhi chitrakoot lord ram nodark - दिल्ली के  सफदरजंग स्टेशन से आज रवाना होगी 'रामायण सर्किट ट्रेन ...

बता दें कि इस ट्रेन की शेड्यूलिंग काफी पहले से ही हो चुकी है। इस ट्रेन की पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है और लगातार इस तरह की ट्रेन की मांग श्रद्धालुओं के तरफ से की जा रही है। वहीं, IRCTC ने इस ट्रेन के अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसमें 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी।

First ramayana circuit train will departure from delhi safdarjung railway  station today ayodhya sitamarhi chitrakoot lord ram nodark - दिल्ली के  सफदरजंग स्टेशन से आज रवाना होगी 'रामायण सर्किट ट्रेन ...

जानें ट्रने में क्या हैं सुविधाएं

IRCTC के मुताबिक, इस डीलक्स एसी ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं- फर्स्ट एसी और सेकंड एसी। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और हर कोच के लिए सिक्योरिटी गार्ड की भी व्यवस्था है। ट्रेन में दो डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉर्डन किचन, कोच में शावर रूम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। वहीं, यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी। सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट दी जाएगी।

LIVE TV