
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी एक आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर आज रिलीज़ होने जा रहा है, जिसका सुशांत के करोड़ों फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए लोगों की बेताबी साफ दिखाई दे रही हैं। लोग ‘दिल बेचारा’ को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर करते नज़र आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, बीते दिनों ही ‘दिल बेचारा’ के मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज करने का ऐलान किया था।

जिसके चलते आज सुबह से ही लोग सुशांत की इस आखिरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर इस फिल्म के नाम का हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। बता दें, इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।