आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर हो रहा है मतदान, वेल्लोर और त्रिपुरा में आज नहीं होगा मतदान

12 राज्यों की 95 सीटों पर उत्साह के साथ मतदान जारी है. तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा पूर्व सीट पर आज मतदान नहीं होगा .

कांग्रेस नेता सुशील शिंदे, पी चिदंबरम और रजनीकांत ने भी वोट डाला है. ये दिग्गज हैं मैदान में- एचडी देवगौड़ा, फारूक अब्दुल्ला, जीतेंद्र  सिंह, कनिमोझी, सुशील कुमार शिंदे, हेमामालिनी, राजबब्बर.

मतदान

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर और उनकी पत्नी कनिका परमेश्वरी ने तुमकुर लोकसभा क्षेत्र के कोराटागेरे में अपना वोट डाला। इधर, बंगलूरू में आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसाबले ने सेशाद्रिपुरम में बूथ संख्या 45 पर मतदान किया।

ओडिशा:
बोलनगिर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 261 और 263 में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ था। मशीनें ठीक कर दी गई हैं और मतदान जारी है।

उत्तर प्रदेश:
मथुरा के गोवर्धन तहसील अंतर्गत गंथोली गांव के बूथ संख्या 46 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है। यहां मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगे हुए हैं और मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रेरक-प्रसंग: क्रोध पर काबू पाने का सबसे आसान तरीका, बस खुद पर लागू करें ये तरीका
बिहार के कटिहार में मतदान केंद्र के बाहर दिखा कांग्रेस का झंडा। यहां से कांग्रेस के टिकट पर तारिक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जदयू से पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी मैदान में हैं।
LIVE TV