आगरा में लॉटरी के नाम पर दंपती से 12 लाख की ठगी, केस दर्ज

आगरा के शहीद नगर में रहने वाले एक दंपती के साथ लॉटरी के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपती ने जब थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई, जिनके आदेश पर नाई की मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

शहीद नगर, सदर थाना क्षेत्र के मिनी गुलमोहर बाग निवासी मोहम्मद माजिद ने बताया कि एक साल पहले शाहगंज के लाडली कटरा निवासी उनके रिश्तेदार अशरफ उर्फ बंटू और उसकी पत्नी गुड्डी ने उनसे संपर्क किया। अशरफ ने दावा किया कि वह लाखों रुपये की लॉटरी का ग्रुप चलाता है। भरोसा कर मोहम्मद माजिद 15 मार्च 2024 को 20 लाख रुपये की लॉटरी वाले ग्रुप में शामिल हो गए। इसके बाद अशरफ और गुड्डी हर महीने उनके घर आकर रुपये लेते थे। माजिद ने 12 किश्तों में एक-एक लाख रुपये जमा किए, जो कुल 12 लाख रुपये हुए।

15 फरवरी 2025 को माजिद को पता चला कि अशरफ ने लॉटरी ग्रुप को बंद कर दिया। जब उन्होंने अपने जमा किए 12 लाख रुपये वापस मांगे, तो अशरफ ने पहले बहाने बनाए और बाद में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर नाई की मंडी थाने में अशरफ और उसकी पत्नी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।

LIVE TV