आखिर क्यों मानुषी छिल्लर ‘पृथ्वीराज’ के सेट पर रखतीं हैं अपने पास स्लेट? ये रही वजह…

विश्व सुंदरी 2019 की विजेता रहीं मानुषी छिल्लर अपनी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए जोरदार तैयारियों में जुट चुकीं है. दर्शक भी उनकी इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए मूवी के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने महान राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है. वहीं मानुषी उनके साथ राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी.

manushi

हाल ही में, उन्होंने एक खास तस्वीर फिल्म के सेट से साझा करते हुए संकेत दिया कि उनका यह किरदार परदे पर काफी दमदार नजर आने वाला है। सामने आई उनकी तस्वीर में वह एक छोटे सी तख्ती (स्लेट) के साथ नजर आ रही हैं जिसपर राजकुमारी संयोगिता का स्केच बना हुआ है और लिखा है, ‘संयोगिता, शेरनी की तरह दहाड़ो।’

इस बारे में मानुषी कहती हैं, ‘पिछले कुछ समय से मुझे जब भी मौका मिलता है मैं डूडलिंग (तख्ती पर रेखाएं खींचना) शुरू कर करती हूं। इसके जरिए मैं अपना रचनात्मक पक्ष तलाशने की कोशिश करती हूं। मैं एक सुंदर ब्लैकबोर्ड के साथ यात्रा करती हूं और सेट पर ब्रेक के समय में चाक से इस पर कुछ न कुछ बनाना पसंद करती हूं। मुझे यह करना अच्छा लगता है.

 

कुछ दिनों पहले फिल्म के निर्देशक ने एक मुलाकात के दौरान मुझसे कहा कि याद रखो कि तुम राजकुमारी संयोगिता हो और तुम्हें शेरनी की तरह दहाड़ना चाहिए। उनकी यह बात मेरे मन में बस गई। सेट पर मैंने इन बातों को जीना शुरू कर दिया। यह एक बहुत शक्तिशाली लीक है और ये राजकुमारी संयोगिता की भावना, साहस और बहादुरी को दर्शाती है.

LIVE TV