एक तोता एक कार
से टकरा गया, तो
उस कार वाले ने
उसे उठा कर
पिन्जरे में डाल दिया
दूसरे दिन जब तोते
को होश आया
वह बोला- आईला जेल!
कार वाला मर गया क़्या?
जोक्स 2
एक बच्चे ने
दूसरे बच्चे से
पूछा – क्या तुम
चीनी भाषा पढ
सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने
कहा – हां , अगर
वह हिंदी और
अंग्रेजी में
लिखी हो तो….
जोक्स 3
कसाई बकरे को लेकर
काटने जा रहा था
बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा
था तभी एक बच्चे
ने पूछा – आपका
बकरा क्यों चिल्ला
रहा है ?
कसाई – मैं इसे काटने
ले जा रहा हूं, इसलिए|
बच्चा – मैंने सोचा
स्कूल ले जा रहे होंगे|