
नई दिल्ली
। आईफोन 7 अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस बीच ऐप्पल के अगले आईफोन के बारे में जानकारियां सामने आने लगी हैं। दरअसल, ऐप्पल अगले साल अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की दसवीं सालगिरह मनाएगी। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 8 में शीशे का रियर पैनल होगा और लीक से हटते हुए इसके तीन वेरिएंट पेश किए जाएंगे। मज़ेदार बात यह है कि एक दूसरी रिपोर्ट में तीन वेरिएंट होने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया गया है।
निकाई एशियन रिव्यू की रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से दावा किया गया है कि ऐप्पल अगले साल मेटल बॉडी की जगह पूरी तरह ग्लास बॉडी वाला मॉडल पेश करेगी। इसके अतिरिक्त आईफोन 8 के 4.7 और 5.5 इंच डिस्प्ले के अलावा 5 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि ऐप्पल ने फैसला किया है कि सभी 5.5, 5 और 4.7 इंच वाले मॉडल ग्लास बैक के साथ आएंगे। बाइल और लेंस अगले साल के आईफोन के लिए ग्लास बैक बनाएंगे।



