पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता आईपीएल का खिताब
बैंगलोर। आईपीएल 9 का खिताब आज सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत लिया। हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपनेे नाम किया है। वहीं तीसरी बार फाइनल तक आई आरसीबी को एक बार फिर खिताब से हाथ धोना पड़ा। हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में आरसीबी को 8 रनों से हरा दिया।
विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए 209 रन की जरूरत थी। इस लीग के फाइनल में किसी टीम को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था। फाइनल मुकाबले में रनोंं का पीछा कर रही आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन क्रिस गेल ने बनाए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी अपना अर्द्धशतक लगाया लेकिन दोनों टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
आईपीएल 9 में हैदराबाद का जलवा
वहीं इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डेविड वार्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की तूफानी परियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे।
लीग के इस संस्करण में 800 से अधिक रन बना चुके वार्नर ने शिखर धवन (28) के साथ बेहतरीन शुरुआत करते हुए 40 गेंदों पर 63 रन जोड़े। धवन ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।
उनके आउट होने के बाद मोएसिस हेनरिक्स (4) सस्ते में आउट हुए लेकिन वार्नर ने अपनी बदौलत हेनरिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। इसके बाद युवराज के साथ वार्नर ने 28 रनों की साझेदारी की।
वार्नर 38 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाने केोद 125 के कुल योग पर आउट हुए। दीपक हुड्डा तीन रन बना सके। युवराज का विकेट 148 के कुल योग पर गिरा। हुड्डा 147 रन पर आउट हुए थे।
इसके बाद 158 के कुल योग पर नमन ओझा (7) रन आउट हुए। बिपुल शर्मा (5) का विकेट 174 के कुल योग पर गिरा।
ऐसा लगा कि हैदराबाद 200 तक नहीं पहुंच सकेंगे लेकिन कटिंग ने 15 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा। उनका एक छक्का स्टेडियम के बाहर चला गया। उनका यह छक्का 117 मीटर लम्बा था।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस जार्डन तीन विकेट लिए जबकि श्रीनाथ अरविंद ने दो सफलता हासिल की। यजुवेंद्र चहल को एक सफलता मिली। शेन वॉटसन की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने चार ओवर में 61 रन खर्च किए।
बेंगलोर की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में गुजरात को हराया था। एलिमिनेटर में उसने कोलकाता नाइट राइर्ड्स को पटखनी दी थी।