
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो (48) की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। इस जीत के साथ चार मैच में तीन जीत के साथ उनके अंक किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग के बराबर 6 हो गए, लेकिन रन रेट अच्छी होने के कारण उन्होंने प्वायंट टेबल पर पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
हैदराबाद की तूफानी शुरुआत
आसान 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को बेयरेस्टो ने तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन इस मुश्किल विकेट पर उनकी खेली गई तेज-तर्रार पारी का ही नतीजा था कि एकबारगी लगा कि हैदराबाद की झोली में बहुत आसान जीत आने जा रही है। इसके बाद आए मोहम्मद नबी (9) और युसुफ पठान (17) ने समझदारी से बिना खतरा उठाए हैदराबाद की झोली में एक और जीत दिला दी।
टॉस हार कर दिल्ली बल्लेबाजी को उतरी
आज सिक्का विलियमसन की अनुपस्थिति में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार पक्ष में गिरा और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट भी निकाले।
नामांकन के बाद वायनाड में गरजे राहुल गाँधी, कहा “गरीबी पर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक”
कप्तान अय्यर को छोड़कर सभी ने किया निराश
कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर दिल्ली की पूरी बल्लेबाजी फ्लॉप रही। पृथ्वी शॉ (11) पिछले मैच की तरह इस मैच में भी जल्दी चलते बने। उन्हें भुवनेश्वर ने बोल्ड मार दिया। इसके बाद पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नबी ने आज भी गेंदबाजी में हाथ दिखाया। पहले शिखर धवन (12) को पैवेलियन भेजा। इसके बाद ऋषभ पंत को भी आउट कर दिया।