अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, सचिन पायलट चुने गए डिप्टी सीएम
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे, जबकि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री बनेंगे. इस तरह से राज्य में तीन दिनों से नेतृत्व को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया.
इसकी घोषणा पार्टी के पर्यवेक्षक के.सी.वेणुगोपाल ने की.
उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिया गया.
राहुल पर भड़के शाह, लगाए कई गंभीर आरोप
उपमुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अशोक गहलोत जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना. मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है और हम अब सरकार बनाने जा रहे हैं.
आइये जानें बॉलीवुड के कुछ अनसुलझे रहस्य, जो कभी नहीं हो सके बेपर्दा…
दरअसल, सीएम की रेस में गहलोत पहले से ही आगे चल रहे थे. लेकिन सचिन पायलट उन्हें कड़ी टक्कर देते दिख रहे थे. यहां पार्टी आलाकमान ने तजुर्बे और युवा चेहरे के बीच तजुर्बे को चुना है.