
सोनी चैनल पर आ रहे धारावाहिक पटियाला बेब्स की कहानी इन दिनों एक नया मोड़ ले रही है. इस बार का टॉपिक है बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाना. शो में लीड किरदार कर रही अभिनेत्री अशनूर कौर कहती हैं, ‘एक लड़की होने के नाते हमें पता चल जाता है कि कोई हमें छू रहा है तो उसकी नीयत कैसी है। इसके बारे में बच्चों को समझाना बहुत मुश्किल है क्योंकि उन्हें हम ज्यादा खुलकर नहीं बता सकते। हम उनसे सिर्फ इतना कह सकते हैं कि अगर किसी के छूने से आप असहज होते हो तो उस इंसान को चिल्लाकर अपने से दूर कर दो और खुद भी उससे दूरी बना लो। बच्चों को स्पर्श का ये फर्क समझाना बहुत जरूरी है।’

अशनूर के माता-पिता शुरुआत से ही इन सब चीजों को लेकर बहुत सतर्क रहे हैं। वह बताती हैं, ‘मेरे माता पिता मुझसे खुलकर बातें किया करते थे। वे मेरे किरदारों को चुनने में मेरी मदद करते हैं। मैं भी अपनी तरफ से कुछ ऐसे किरदारों को तलाशती हूं, जो मेरे लिए नए और चुनौतीपूर्ण हों। लेकिन ऐसे होने चाहिए जिनमें मैं ढल सकूं।’
धारावाहिक ‘झांसी की रानी’ से अभिनय की शुरुआत करने वाली अशनूर कहती हैं, ‘मेरी मां की एक दोस्त थीं, जिनकी जान पहचान एक कास्टिंग निर्देशक से थी। निर्देशक को अपने शो झांसी की रानी के लिए एक बाल कलाकार की जरूरत थी। मेरी मां की दोस्त ने वहां मेरा नाम दर्ज करवा दिया और मुझे शो मिल गया। फिर तब से अब तक ऐसे ही किस्मत के भरोसे गाड़ी चल रही है।’
तापसी पन्नू की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अश्नूर ने उनकी छोटी बहन का किरदार निभाया है। अश्नूर ने तापसी की हर फिल्म तो नहीं देखी लेकिन वह उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत पसंद करती हैं। वह बताती हैं, ‘मैंने उनकी फिल्म ‘पिंक’ देखी है, जो मुझे बहुत अच्छी लगी। वे हर किरदार में बहुत अच्छे से ढल जाती हैं, इसलिए मुझे तापसी पसंद हैं।’