खत्म होने जा रहा बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर का करियर, क्या सलमान हैं वजह!
मुंबई : सलमान खान से पंगा कितना महंगा पड़ सकता है, यह कोई अरिजीत सिंह से पूछे।
बीते दो साल में इस सिंगर ने जितना भी नाम कमाया, वह अब किसी काम नहीं आ रहा।
हाल यह है कि अरिजीत को अब फिल्मों में गाने का मौका कम मिल रहा है।
खबरों के मुताबिक अपने करियर के बुरे दौर से अरिजीत ने अब टीवी की दुनिया में वापसी का फैसला कर लिया है।
यह भी पढ़ें; तीन कंट्रोवर्सी गर्ल्स के साथ शुरू होगा टाइगर का लव ट्राएंगल
अरिजीत अब रियलिटी शो ‘रॉ स्टार’ के जज की भूमिका निभाएंगे। शो के ऑडिशन 21 अगस्त से शुरू होंगे।
इन दिनों अरिजीत प्रोमो के लिए शूट कर रहे हैं. और यह शो 20 अगस्त से टेलीकास्ट होगा.
खबरों के मुताबिक इसका प्रसारण स्टार प्लस पर होना था, लेकिन अब यह लाइफ ओके पर प्रसारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें; जल गई सलमान की ट्यूबलाइट
यह शो ‘रॉ स्टार’, किसी भी शो का सीक्वल नहीं है.
ऐसा कहा जा रहा था कि यह ‘इंडियाज रॉ स्टार’ का सीक्वल है. यह एक सिंगिंग रियलिटी शो है.
इस शो में गाने के साथ कई चुनौतियाँ का सामना करना पड़ सकता है.
अरिजीत सिंह के सुपरहिट गाने
अरिजीत ने रियलिटी शो से ही अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने फिल्मों में कई गाने गाए हैं. लेकिन ‘तुम ही हो’, ‘सोच न सके’, ‘कभी जो बादल बरसे’ और ‘मुस्कुराने’ जैसे गानों ने उनके करियर को सवांर दिया .
बीते दिनों अरिजीत ने सलमान से पुरानी टशन के बाद सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी थी.
इसके बाद अरिजीत ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
इसके बाद ही सलमान की फिल्म सुल्तान के सॉन्ग ‘जग घुमिया’ से हाथ धोना पड़ा.
इस सॉन्ग को पहले अरिजीत ने गाया था.
उसके बाद में इस गाने को पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत अली खान से गवाया था.
खबरों के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म का टाइटल ट्रैक अरिजीत गाने वाले थे.
लेकिन अब ये गाना उनसे लेकर आतिफ असलम को दे दिया गया है.