अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, देश ही नहीं विदेश से भी आएंगे लोग

Report- Rupesh Srivastava/Ayodhya

अयोध्या के प्रभारी मंत्री व योगी सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या के पर्यटन विकास की समीक्षा कर राम की पैड़ी समेत अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । यह कवायद योगी सरकार के तीसरे वर्ष दीपोत्सव को लेकर किया जा रहा है।

अयोध्या में दीपोत्सव

इस बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव विश्व कीर्तिमान बनायेगा । जिसमे देश की विभन्न संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी , साथ ही देश विदेश से लोग दीपोत्सव देखने आएंगे।

राज्य के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या पहुच कर अयोदया के विकास कार्यों का जायजा लिया । राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो को लेकर समीक्षा किया ।

वहीं अयोदया में जा कर राम की पैड़ी , भजन स्थल व अन्य विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस बार का दीपोत्सव पिछली बार की अपेक्षा और अच्छा होने जा रहा है । देश विदेश से लोग दीपोत्सव में इस बार सामिल होंगे।

Shradh 2019: 13 सितम्बर से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जानिये कैसे करें पितरों का पूजन

राम की पैड़ी में चल रहे विकास कार्य को 30 सितंबर तक पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है । राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने पिछली सरकारों पर अयोध्या की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कोई विकास का नही किया, योगी आदित्यनाथ सरकार के आते ही अयोध्या का विकास शुरू हो गया है ।  अयोध्या से राम राज्य की परिकल्पना चरितार्थ होती है।

LIVE TV