अयोध्या में भव्य राम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जारी, खेलों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का दिखेगा अनोखा मेल
अयोध्या: रामनवमी पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामजन्मोत्सव मनाने की तैयारी में लगा हुआ है। यह महोत्सव 21 मार्च से 30 मार्च तक राम की पैड़ी समेत अलग-अलग जगहों पर मनाया जाएगा। इस बीच वहां भजन, योग, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। रामलला के अस्थाई मंदिर में यह आखिरी जन्मोत्सव होगा। इसके बाद 2024 का जन्म उत्सव रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में मनाएंगे।
गौरतलब है कि राम जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में पहले भी तमाम सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होते थे, हालांकि इस बार राम मंदिर ट्रस्ट इसे भव्य उत्सव के तौर पर मनाने जा रहा है। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले इस आयोजन की शुरुआत हो रही है। वहीं रामलला के विराजमान होने के बाद 2024 से यह उत्सव और भी भव्य तौर पर मनाया जाएगा। जाहिरतौर पर वह उत्सव अयोध्या के इतिहास में नया पन्ना जोड़ने का काम करेगा।
अयोध्या में होने वाले उत्सव को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि नए ढंग से 9 दिनों का उत्सव मनाने का विचार किया जा रहा है। नए ढंग से इस आयोजन को मनाने का कारण है कि बीते दो साल नवरात्र तो कोरोना में निकल गए। उससे पहले भी यहां ऐसा कोई आयोजन नहीं होता था। हालांकि रामकोट की परिक्रमा होती थी जो 25 सालों से चल रही है। लेकिन इस बार 9 दिनों के आनंद उत्सव को मनाने का विचार किया जा रहा है। वहीं राम जन्मोत्सव समिति का कहना है कि अयोजन का उद्देश्य है कि उसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शामिल होने का अवसर मिले। इसी दृष्टिकोण को लेकर बहुआयामी योजना बनाई जा रही है।