
एक ओर जहां पूरी विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने अपने सांसदों से बड़ा दावा किया। सदन में मौजूद रहते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि एक संकट की घड़ी में आज चीन एकदम अकेला हो चुका है जबकि हमारी मदद के लिए कई देश साथ खड़े हुए हैं। ये सहयोगी अमेरिका को और अधिक क्षमतावान व सामर्थ्य वाला बनाते हैं। उन्होंने कहा कि चीन वर्तमान में और भविष्य में अमेरिका के लिए चुनौती बना रहेगा।

इसी के साथ अमेरिका रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने सांसदों के सवालों के जवाब में अपनी हाल की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, मैंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ अपनी पहली विदेश यात्रा कर हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संबंध को और मजबूती देने का प्रयास किया और मुझे लगता है कि यह बहुत सार्थक दौरा था। इस दौरान उन्हें यकीन हुई कि चीन इन दिनों अपने साइबर क्षेत्र को मजबूत करने में लगा हुआ है। अमेरिकी सांसद स्कॉट फ्रैंकलिन ने दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय समुद्री युद्धाभ्यास ‘रिम ऑफ पैसेफिक’ में चीन को हिस्सा लेने से रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया।
