
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी : कहते हैं खोई हुई वस्तु के वापस प्राप्त होने की खुशी भी अलग होती है अमेठी जनपद में आज खुशी 32 लोगों को नसीब हुई जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना स्मार्टफोन खो दिया था |
जिसको पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के निर्देशन में सर्विलेंस टीम द्वारा काफी प्रयास करके बरामद किया गया |
जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 50,000 है | उन सभी मोबाइल के मालिकों को पुलिस अधीक्षक अमेठी स्थित सभागार में बुलाकर उन्हें आज यह स्मार्टफोन वापस दिया गया |
जिसको पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे कुछ लोगों ने तो अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई के पैकेट भी लाए थे और वहां उपस्थित लोगों को लड्डू खिलाते हुए मुंह मीठा किया |
इस प्रकार अमेठी पुलिस व सर्विलेंस टीम तथा साइबर सेल के द्वारा 32 स्मार्टफोन बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है |
बिना बेल्ट और बिना हेलमेट चलने वालों को फूल देकर छात्रों ने किया जागरूक !
वहीं पर जब मोबाइल प्राप्त कर ले आए लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे लड़के का मोबाइल गुम हुआ था | जिसकी सूचना में जामो थाने पर दी थी | कल वहां से मुझे अवगत कराया गया कि सर्विलांस प्रभारी विनोद यादव के पास्कल आप संपर्क करिए आपका फोन वहां पर बरामद हो चुका है |
कल वितरित किया जाएगा | आज मैं यहां आया | एडिशनल साहब के नेतृत्व में यहां पर सर्विलांस प्रभारियों के सहयोगियों के साथ हम लोगों के साथ बड़ा अच्छा व्यवहार किया गया |
जबकि मैं देख रहा हूं और यह व्यक्तिगत अनुभव है पुलिस बड़ी ही विषम परिस्थितियों में संसाधन के अभाव में भी कार्य कर रही है और बिना किसी लाग लपेट के 32 लोगों का मोबाइल इन लोगों ने उपलब्ध कराया इसके लिए यहां की पुलिस धन्यवाद की पात्र है |
धन्यवाद तो इनके लिए बहुत ही छोटा शब्द है इन लोगों को साधुवाद दिया जाए ऐसी विषम परिस्थितियों में जनता की सेवा सुचारु रूप से कर रहे हैं |
शैलेश पांडे ने बताया की मेरा मोबाइल कहीं खो गया था और उसी को लेने हम यहां आए थे इस समय हम बहुत अधिक खुशी का अनुभव कर रहे हैं | इसके लिए हम पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं |