14 साल बाद इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन बनेंगे विजय
नई दिल्ली| फिल्मकार अनीस बज्मी अपनी फिल्म ‘आंखें-2’ में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने को लेकर उत्साहित हैं।
यह फिल्म साल 2002 की ‘आंखें’ की सीक्वल है।
काम के प्रति अमिताभ के जोश व जुनून पर बज्मी का कहना है कि फिलहाल अभिनेता की ऊर्जा का स्तर एक दशक पूर्व की तुलना में कहीं अधिक है।
यह भी पढ़ें; कंगना-ऋतिक की केमिस्ट्री पर पापा राकेश ने खोला राज
बज्मी ने कहा, “मुझे लगता है कि वह पहले से कहीं अधिक ऊर्जावान हो गए हैं। अमित जी के साथ यह मेरी पहली फिल्म है। मैं पहले कई फिल्मों की कहानियां लिख चुका हूं, लेकिन मुझे उनके लिए फिल्म की कहानी लिखने का मौका नहीं मिला।”
यह भी पढ़ें; ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 60 देशों में होगी रिलीज़
बज्मी ने कहा, “सौभाग्य से मुझे इस बार यह मौका मिला है। जब मैं उनसे मिला तो उनके जुनून को एक अलग स्तर पर पाया। वह इतने लोकप्रिय स्टार हैं, इतना बड़ा व्यक्तित्व हैं, फिर भी बेहद विनम्र और सहज हैं। मैं लेखक हूं, फिर भी उनकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”
अमिताभ बच्चन की आँखें 2
‘आंखें-2’ अगले साल दीवाली के आस-पास रिलीज होगी। बज्मी ने बताया कि पिछली फिल्म की कहानी जहां से खत्म हुई थी, वहीं से इसके सीक्वल की कहानी शुरू होगी।
इस फिल्म में अमिताभ का किरदार पिछली फिल्म के किरदार के समान ही होगा। फिल्म में उनका नाम भी विजय सिंह राजपूत होगा।
इस फिल्म में भी दिखाया जाएगा कि अमिताभ किस प्रकार तीन अंधे लोगों से मिलते हैं और वे क्या करते हैं।
‘आंखे’ बैंक डकैती पर आधारित थी, जबकि ‘आंखें-2’ की पृष्ठभूमि एक कैसिनो (जुआघर) होगा।