यूपी चुनाव से पहले अमित शाह के साथ आए सपा, बसपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ कांग्रेस, सपा और बसपा के दिग्गज नेता शामिल हो गए हैं। इन नेताओं का साथ में पोस्टर भी सामने आया है, जिसे यूपी के इलाहाबाद में लगाया गया है।
अमित शाह के साथ दिग्गज
पूरे शहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के साथ सपा के दिग्गज नेता अतीक अहमद दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं पोस्टर में कांग्रेस और बसपा के नेता भी शामिल हैं। इन धुर विरोधी नेताओं को एकसाथ देख इलाहाबाद की जनता हैरत में है। लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि मामला कुछ और ही है।
ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और बात अब बिगड़ चुकी है। दिग्गज सपा नेता अतीक अहमद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि मुझे चेहरा बनाकर भाजपा भीड़ जुटाना चाह रही है। वहीं भाजपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पोस्टर्स हटाए जा रहे हैं।