अभी-अभी : अलकायदा के कमांडर जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने घेरा, ऑपरेशन जारी

अलकायदा के चीफ जाकिर मूसाश्रीनगर। अलकायदा के चीफ जाकिर मूसा को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के नारपोर के त्राल इलाके में सुरक्षा बालों ने घेर लिया है। सीआरपीएफ के जवानों ने पुरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों ने पिछले साढ़े तीन घंटे से मूसा को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है। मूसा के अलावा तीन और आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है।

यह भी पढ़ें:-  विपक्ष के इस दांव ने बढ़ाई पीएम मोदी की मुश्किलें, इस बार फेल हो गए अमित शाह

इनमें एक स्थानीय कमांडर सालेह मोहम्मद अखून भी है। इस कार्यवाही के बीच अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के पैतृक गांव नारपोरा त्राल में स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दी हैं। इसके चलते ऑपरेशन अंजाम देने में सुरक्षा बलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-मजदूरों की तनख्वाह रोकने पर सरकार करेगी ‘खातिरदारी’, लगेगा इतना जुर्माना बिक जाएगा घर-बार

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को जाकिर मूसा की लंबे समय से तलाश थी। मोस्ट वांटेड जाकिर मूसा ने जुलाई 2016 में उसकी जगह ली थी। अलकायदा ने जाकिर मूसा को कश्मीर में अपने संबद्ध गुट ‘अंसार गजावतुल हिंद’ का मुखिया घोषित किया था।

LIVE TV