विपक्ष के इस दांव ने बढ़ाई पीएम मोदी की मुश्किलें, इस बार फेल हो गए अमित शाह

पीएम मोदी की मुश्किलेंनई दिल्ली: सोनिया गाँधी की आगुवाई दिल्ली में 18 विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. जहाँ सीपीएम के सीताराम येचुरी, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीएमके के टी शिवा, जेडीयू के अली अनवर और लेफ्ट के डी. राजा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

मजदूरों की तनख्वाह रोकने पर सरकार करेगी ‘खातिरदारी’, लगेगा इतना जुर्माना बिक जाएगा घर-बार

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पहले से ही मौजूद हैं. विपक्ष का दावा है कि उनके इस दांव की काट अमित शाह और भाजपा के पास भी नहीं है.

मीटिंग में समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल, बसपा के सतीश मिश्रा और राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव भी बैठक में पहुंचे हैं.

नीतीश कुमार के शुभ चिन्तक केसी त्यागी ने सोनिया गाँधी पर जेडीयू पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है.

इसमें उन्होंने विपक्ष की बैठक में जेडीयू के अली अनवर और शरद यादव के शामिल होने का हवाला दिया है.

ख़बरों के मुताबिक 18 विपक्षी दलों के द्वारा मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है. इसमें 5 मुद्दों को मुख्य तौर पर चुना है.

# किसानों की समस्याएं

# जीएसटी

# बेरोजगारी की बढ़ती समस्या

# विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक साजिश .

# नोटबंदी

इस बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है. इसमे 18 विपक्षी दलों की बैठक की आम राय इन 5 मुद्दों के इर्द गिर्द ही रही है.

LIVE TV