अभिषेक बच्चन हुए बेरोजगार, धूम 4 से कटा पत्ता
मुंबई: धूम की सभी सीरीज में आपने हमेशा चोरों का किरदार निभाने वाले एक्टर को बदलते देखा होगा. लेकिन इस बार फिल्म में पुलिस ऑफिसर भी बदल गए हैं. अभिषेक बच्चन फिल्म धूम के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें; अब सोनाक्षी के साथ सनी बिखेरेंगी ‘नूर’
खबरों के मुताबिक अभिषेक को बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है.
अभिषेक के साथ उदय चोपड़ा का भी इस फिल्म से सफाया हो गया है.
अभिषेक बच्चन हुए बेरोजगार
इस फिल्म को ‘धूम रीलोडेड: द चेज कंटीन्यूज’ के नाम से बनाया जा रहा है.
इस फिल्म में सलमान खान भी लीड रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें; बेटी आलिया के साथ महेश भट्ट नहीं करेंगे काम
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी को नए तरीके से दिखाना चाहते हैं इसलिए अभिषेक और उदय इस फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं.
धूम की धमाकेदार शुरुआत अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम ने की थी इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था.
‘धूम 2’ में अभिषेक- उदय अपने पुराने रोल्स में रहे, लेकिन जॉन को रितिक रोशन ने रिप्लेस किया था.
‘धूम 3’ में भी अभिषेक और उदय ने पुराने रोल को कंटिन्यू रखा.
यह भी पढ़ें; देखते रह जाएंगे, जब बनेगी रितिक और शक्ति की जोड़ी
लेकिन इस फिल्म में रितिक को रिप्लेस करके आमिर नजर आए थे.
इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
हाल ही में आदित्य ने रणवीर के साथ बेफिक्रे की शूटिंग खत्म की है.
आदित्य के लिए रणवीर से बेहतर एक्टर हो ही नहीं सकता है.
रणवीर सिंह के साथ सभी काम करना चाहते हैं वह ऐसे एक्टर हैं जो अकेले ही फिल्म को अच्छी ओपनिंग दे सकते हैं.