‘हैप्पी भाग जाएगी’ के सीक्वल में काम करना चाहते हैं अभय
मुंबई| एक्टर अभय देओल का कहना है कि यदि फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल बनता है तो वह इसमें काम करना चाहेंगे। अभय ने कहा, “फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा है, जिसे देखते हुए इसका सीक्वल बनाने की बात हो रही है। सभी यह निश्चित नहीं है कि आनंद राय और मुदस्सर अजीज, जिन्होंने फिल्म की पटकथा लिखी है, सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं या नहीं, पर यदि ऐसा होता है तो मैं सीक्व ल में भी काम करना चाहूंगा।”
यह भी पढ़ें; आलिया और सिद्धार्थ की आशिकी पर महेश भट्ट की नजर
अभय देओल ने ग्रैंड फिनाले में कहा
अभय ने यह बात यामाहा फैसिनो मिस दिवा 2016 के ग्रैंड फिनाले में कही।
यह भी पढ़ें; दीपिका के लिए हॉलीवुड ने फैला दी बाहें, अब ‘पेपर’ पर आएंगी नजर
बताया जाता है कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के निर्माता फिल्म का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं।
फिल्म में अभय देओल, डायना पेंटी और जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे हैं, जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अभय इससे बेहद खुश हैं।
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभय फिल्म निर्माण भी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यदि कोई अच्छी फिल्म आती है तो मैं निर्माण भी करूंगा।”
फिलहाल अभय ने कोई फिल्म साइन नहीं की हैं, वह अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म साइन करने के मामले में बहुत ‘चूजी’ हैं।