अब मात्र 11 हजार में घर ले आयें नई WagonR, जानें कैसे पायें ये ऑफर…
Maruti की नई WagonR की बुकिंग शुरू हो गई है। मात्र 11 हजार रुपए देकर नई वैगन आर की बुकिंग कराई जा सकती है। वैगन आर की लॉन्चिंग 23 जनवरी को तय है और माना जा रहा है कि उसी दिन से कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएंगी।
मारुति की नई वैगन आर 6 रंगों में लॉन्च की जाएगी। वहीं अब इसके पर्ल ऑटम ऑरेंज रंग की नई तस्वीरें सामने आई हैं।
इससे पहले सोमवार को मारुति ने नई वैगन आर का टीजर वीडियो जारी किया था, जिसमें इसका पूल साइड ब्लू रंग शोकेस किया गया था।
इसे पहले वैगन आर के सुपीरियर व्हाइट रंग की फोटो लीक हुई थीं।
वहीं अब इसके पर्ल ऑटम ऑरेंज रंग की तस्वीरें सामने आई हैं। मारुति विटारा ब्रेजा और मारुति सुजुकी बलेनो भी पर्ल ऑटम ऑरेंज रंग में आती हैं।
नई वैगन आर को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डेलवेप किया गया है।
वहीं पुरानी वैगन आर के मुकाबले यह 125 एमएम चौड़ी, 5 एमएम ऊंची और 35 एमएम लंबी है।
वहीं इसमें ट्विन पॉड हैडलैंप्स, नए बंपर और नई ग्रिल दी गई है।
वैगन आर को 6 बॉडी कलर्स पर्ल ऑटम ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, सुपीरियर व्हाइट, पर्ल पूलसाइड ब्लू, पर्ल नटमैग ब्राउन और मैग्मा ग्रे में लॉन्च किया जाएगा।
23 जनवरी को लॉन्च होने वाली वैगन आर के केवल पेट्रोल और एलपीजी वैरियंट ही लॉन्च किए जाएंगे।
भूलकर भी न बताएं किसी को माँ का नाम, आपका अकाउंट हो सकता है खाली…RBI ने दी चेतावनी…
नई WagonR में 1.0 लीटर के साथ भी स्विफ्ट और इग्निस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस और 2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा।
नई वैगन आर में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसिमशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर मिलेगा। वहीं पुराने 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी वर्जन आने से यह मात्र 59 पीएस की पॉवर देगा।