अब मनचलों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, शहर की बेटियां सीख रहीं है ताइक्वांडो

रिपोर्ट – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

इन लड़कियों से भिड़ोगे तो ठुकोगे। मनचलों के लिए आत्म सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रही यह लड़कियां किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है.

यदि भूले भटके भी किसी ने इन लड़कियों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो उसकी शामत ही आ जाएगी। क्योंकि यह लड़कियां किसी को बख्सने वाली नहीं हैं.

शहर की बेटियां

दरअसल ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस समय अन्य खेलों की तरह छात्राओं के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है. अपरान्ह से ही यह छात्राएं अपने प्रशिक्षक से आत्म सुरक्षा के दांव पेंच और एक्सरसाइज सीखने लगती हैं.

रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में छात्र संघ चुनाव को देखते हुए आज भरा जाएगा पर्चा

यह प्रशिक्षण ले रही लड़कियों में उत्साह है और जोश भी. इन्हे आत्म सुरक्षा के बंच चलाना सिखाया गया है.

प्रशिक्षिक राजेश ने बताया कि हर लड़की को ताइक्वांडो प्रशिक्षण लेना चाहिए। इससे आत्म सुरक्षा तो होगी ही.

मनचलों के हौंसले पस्त होंगे। एक छात्रा ने बताया कि इस ट्रेनिंग से अच्छे रेस्पांस आ रहे हैं.

LIVE TV