नई दिल्ली| फिल्मकार अनुराग कश्यप का मानना है कि सारे सफल लोगों ने अपने जीवन में किसी मोड़ पर जरूर असफलता का स्वाद चखा होगा और लोगों को प्रेरणा के लिए उनकी कहानियों से वाकिफ होना चाहिए।
कश्यप ने एक बयान में कहा, “मशहूर हस्तियां, कामयाब और सफल लोग अपने जीवन में किसी न किसी मोड़ पर जरूर असफल हुए हैं, लेकिन उन्होंने असफलता का सामना किया और प्रेरित होते रहे। लोगों को उनकी कहानियों के बारे में पता चलना चाहिए, ताकि वे भी उनसे प्रेरित होकर अपने जुनून का पीछा कर सकें।”
यह भी पढ़ें; ‘सुजॉय और मुझे एक-दूसरे से लड़ना पसंद’
अनुराग कश्यप पहुंचे फंक्शन में
जोश टॉक्स लीप की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का लक्ष्य लोगों को मशहूर लोगों के जीवन संघर्ष से रू-ब-रू कराकर प्रेरित करना है। सम्मेलन में अनुराग कश्यप, निर्देशक जीशान कादरी और हास्य कलाकार पापा सीजे जैसे मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें; दीपिका, प्रियंका, कटरीना, करीना… ये सब हैं विलेन
कश्यप ने कहा कि जोश टॉक्स एक शानदार मंच है, जो लोगों की सफलता की राह में रोड़ा बनने वाली कमजोरियों को दूर करने के लिए प्रेरित करती है। यह सफल लोगों की कहानी के जरिए लोगों को प्रेरित करने में सक्षम है।