ये हैं अजीबोगरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, जहां भैंस से ऊंचा है काला बकरा

अजीबोगरीब स्टेशनों के नामजिस तरह भारत में अजीबोगरीब नाम के शहर और गांव है उसी तरह यहां पर अजीबोगरीब नाम के स्टेशन भी हैं. इन अजीबोगरीब स्टेशनों के नाम जानवरों के नाम पर रखे गए हैं. जिनका नाम सुनने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सकेंगे.

काला बकरा स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन काला बकरा गांव के पास है. जोy पंजाब के जालंधर जिले में में स्थित है. इसकी ऊंचाई समुद्रतल से लगभग 242 मीटर है. जिसका नाम भले ही थोड़ा अजीब है लेकिन स्टेशन देखने में सुंदर और साफ-सुथरा लगता है.

भैंसा स्टेशन

यह रेलवे स्‍टेशन मथुरा ऑयल रिफाइनरी से नजदीक पड़ता है. इस नाम से एक गांव भी है जो उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में पड़ता है. यह स्‍थान समुद्र तल से करीब 177 मीटर ऊंचा है.

कुत्ता स्टेशन

कुत्‍ता नाम का एक गांव भी है. यह गांव कर्नाटक राज्‍य के गोनीकोप्‍पल के पास में ही है. इस गांव के इलाके पहाड़, झरने और हरियाली से घिरे हुए हैं.

सुअर स्टेशन

यह स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित है. इस नाम से एक नगर पालिका परिषद भी है.

गदहा स्टेशन

गदहा के नाम से गेला नदी के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है. यह शहर नदी के किनारे स्वच्छता और हरियाली से भरा हुआ है. नदी के किनारे श्री स्‍वामीनारायण संप्रदाय का एक मंदिर भी है, जिसका स्‍थापत्‍य देखने लायक है.

 

LIVE TV