बैडमिंटन : उलटफेर कर मलेशिया ओपन के क्वार्टर में पहुंचे अजय जयराम

अजय जयरामनई दिल्ली। भारत के पुरुष बैड़मिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए अपने से ऊंची वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अजय ने दूसरे दौर में गुरुवार को विक्टर को कड़े मुकाबले में 9-21, 21-14, 21-19 से मात दी।

यह भी पढ़े :-राजकोट में आईपीएल उद्घाटन सामरोह में प्रस्तुति देंगे सचिन-जिगर

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टर ने पहला गेम जीत कर भारतीय खिलाड़ी पर दबाव बनाया, लेकिन 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 21-14 से यह गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े :-युवराज ने जीत का श्रेय हरफनमौला खेल को दिया

निर्णायक मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन जयराम मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुए। यह मैच 44 मिनट तक चला। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कोरिया के सन वान हू से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया के टॉमी सुगिर्यातो को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात दी।  इस टूर्नामेंट में जयराम अकेले भारतीय चुनौती पेश कर रहे हैं। सानिया नेहवाल, पी.वी. सिंधु और बी.साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।

LIVE TV