अचानक दुबले हुए किम जोंग उन, नागरिकों ने जताई स्वास्थ्य को लेकर चिंता

उत्तर कोरिया के तानाशाह कहे जाने वाले किम जोंग उन आए दिन अपने अजीबो-गरीब फरमानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में एक और खबर सामने आ रही है। जिसमें उत्तर कोरिया के नागिरक किम को लेकर चिंता जता रहे हैं।

दरअसल, बताया जा रहा कि जो किम भारी भरकम शरीर के लिए जानें जाते हैं उनका इन दिनों अचानक 20 किलो वजन घट गया। जिसकी जानकारी वहा रह रहे लोगों को मिलते ही यह एक चिंता का विष्य बन गया। दावा किया जा रहा है कि नागरिक किम के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

सरकारी प्रसारक ने दावा किया है कि किम के स्वास्थ्य में आए अचानक बदलाव होता देख देश के लोगों की आखों में आंसू छलक आए। यदि बात करें उत्तर कोरिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर केआरटी की तो उसकी एक चर्चा में किसी नागरिक ने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि अपने नेता की यह दशा देख उनके आंसू छलक रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके घटते वजन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

LIVE TV