
अग्निपथ योजना के विरोध की आग में जौनपुर सुलग उठा। बदलापुर और सिकरारा क्षेत्र में प्रदर्शनकारी युवाओं ने आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की। रोडवेज की दो बसें, पुलिस की जीप और दो बाइकें आग के हवाले कर दीं।

वहीं राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद तिवारी के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन पर हमला कर दिया। 10 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई स्थानों पर पुलिस और उपद्रवी आमने-सामने आ गए। इन घटनाओं में मछलीशहर, सिकरारा थानाध्यक्ष समेत 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के साथ आंसू गैस और मिर्ची के गोले दागे। उग्र भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसपी अजय कुमार साहनी को मोर्चा संभालना पड़ा।
