अगले हफ्ते से शुरू होगा JEE मेन एग्जाम, जानें आखिरी समय में कैसे करें तैयारी
IITs और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन में अब करीब एक हफ्ते का समय बाकी है। लाखों स्टूडेंट्स कई महीनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं, ताकि देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सके। ऐसे में स्टूडेंट्स उन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं, जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है। साथ ही स्टूडेंट्स को अब उन चैप्टर्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, जो बीते महीनों में मजबूत हो गए हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- नया नहीं पढ़ें, रिवीजन करें
- फॉर्मूलों को पेपर पर लिख लीजिए
- केवल सिलेक्टेड टॉपिक्स पर फोकस करें
- पिछले साल के पेपर सॉल्व करें
- लगातार न पढे़ं, ब्रेक लें
इन टिप्स को फॉलो करें
- कॉन्फिडेंस बूस्ट अप करने के लिए डेली मॉक टेस्ट दें और पुराने पेपर सॉल्व करें।
- शॉर्ट्स नोट्स को रिवाइज करें और अगर नोट्स नहीं हैं तो NCERT की बुक्स अच्छे से पढ़ें।
- मजबूत हो चुके चैप्टर्स के इंपॉर्टटेन्ट पॉइंट्स लिख-लिखकर बार-बार रिवाइज करें।
- परीक्षा से पहले अपनी बायोलॉजिकल क्लॉक को सही करें। जिनकी परीक्षा जिस शिफ्ट में है, उस टाइमिंग के मुताबिक मॉक टेस्ट दें।
- एंजाइटी से बचने के लिए परीक्षा से पहले एग्जाम के बारे में ज्यादा डिस्कशन ना करें।
- बिना निगेटिव मार्किंग वाले क्वेश्चन को जरूर अटेम्प्ट करें।
- मॉक टेस्ट की मदद से स्टूडेंट्स को अपने लेवल को चेक करने में मदद मिलेगी, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें।
- परीक्षा में अपने परफॉर्मेंस को लेकर पैनिक ना हो, आगे तीन और सेशन में अपने स्कोर सुधार सकते हैं।