अगर आपकी शादी में हो रही है देरी तो करे ये… उपाय
माता-पिता के लिए बेटी का विवाह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन कई बार मानव जीवन में समस्याओं का आना तय है और उसका समाधान भी निश्चित है। अगर आप भी अपने जीवन में कई प्रकार की समस्या से परेशान है तो यहां पर आज हम आपको इन्ही समस्याओं से लड़ने का तरीका बताने जा रहे हैं, इन उपायों के से आप बड़ी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
अपनाएं ये तरीके:
यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें। शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर“ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें। फिर पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें।
प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर“ऊं सोमेश्वराय नमः”का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे।
यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें।