अखिलेश का BJP पर तंज, बोले- BJP ने उन्हें अपने घर भेज दिया, अब वो वापस नहीं आएंगे…
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इससे पहले खबरें आईं की वह मथुरा या फिर अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब इन सभी खबरों पर विराम लग गया। इसी बीच बीजेपी की इस लिस्ट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है।
उधर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा लगाए गए आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा, समजवादी पार्टी से उन्होंने (भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद) जो भी बात की मैंने उनकी बात मानी और रामपुर मनिहरन और गाज़ियाबाद वाली सीटें उनको दी। उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते।