दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा 0, रिकवरी 98.23 फ़ीसदी

दिल्ली में गुरुवार (18 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन कोरोना महामारी की वजह से एक भी मरीज़ की मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ़ 47 नए केस ही सामने आए हैं और दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 पर बना हुआ है। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फ़ीसदी रह गई है और सक्रिय मरीज़ों की संख्या 362 है। वहीं, 155 मरीज़ों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज़ों की दर 0.025 फ़ीसदी दर्ज की गई है और रिकवरी दर की बात करें तो आंकड़ा 98.23 फ़ीसदी है। राजधानी में अब तक 14,40,575 मरीज़ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 14,15,118 मरीज़ ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में 59,212 टेस्ट किए हैं, इनमें 48,890 RTPCR टेस्ट और 10,322 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं और अब तक कुल 3,02,93,148 टेस्ट किए जा चुके हैं। वर्तमान में कंटेन्मेंट ज़ोन्स की संख्या 120 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।

यह भी पढ़ें – कोरोना वायरस के बाद अब आया नोरोवायरस! क्या है इसके लक्षण और क्या है इसका बचाव, पढ़ें पूरी ख़बर

LIVE TV