कोरोना वायरस के बाद अब आया नोरोवायरस! क्या है इसके लक्षण और क्या है इसका बचाव, पढ़ें पूरी ख़बर

वायनाड ज़िले के विथिरी के पास पुकोडे में दो सप्ताह पहले एक पशु चिकित्सा कॉलेज के 13 छात्रों में नोरोवायरस की सूचना मिली थी। ये वायरस पशुओं के ज़रिए इंसानों में फैसता है। शुक्रवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा और इससे संबंधित दिशानिर्देश जारी किए। इस वायरस के मुख्य लक्षण उल्टियाँ और दस्त है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, ‘हालात को नियंत्रण में किया जा चुका है और वायरस के आगे फैलने की कोई सूचना नहीं मिली है। लोगों में वायरस को लेकर जागरूकता पैदा करने के अलावा पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज के छात्रों का डेटा भी तैयार किया जा रहा है।’

पशु चिकित्सा कॉलेज के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि, ‘संक्रमण सबसे पहले परिसर के बाहर छात्रावासों में रहने वाले छात्रों में पाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नमूने लिए और जल्द ही उन्हें परीक्षण के लिए अलाप्पुझा में वायरस विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेज दिया।’

अधिकारियों ने बताया की, ‘पानी को साफ़ करने के लिए ‘सुपर क्लोरीनीकरण’ किया जा रहा है, क्योंकी यह वायरस दूषित खाने, पानी और संक्रमित व्यक्ति से फैलता है।’

केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर यह कहा है की, ‘नोरोवायरस से संक्रमित लोगों को घर पर आराम करना चाहिए। ओआरएस और उबला हुआ पानी पीना चाहिए। लोगों को खाना खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। जानवरों के साथ संपर्क में रहने वालों को विशेष ध्यान देना चाहिए।

नोरोवायरस स्वस्थ लोगों को बहुत प्रभावित नहीं करता है, लेकिन यह छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे लोगों के लिए गंभीर हो सकता है।’

इसके लक्षण –

उल्टी होना

दस्त होना

तेज़ बुख़ार

बदन दर्द

यह इस वायरस के मुख्य लक्षण हैं। ये लक्षण संक्रमित होने के एक से दो दिन के बाद नज़र आते हैं। संक्रमित होने के लिए इस वायरस के कुछ कण ही क़ाफ़ी हैं, और एक पीड़ित व्यक्ति नोरो वायरस के करोड़ों कण फैला सकता है। यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और किसी के थूक के कारण ये फैल सकता है।

इससे बचाव –

बार-बार साबुन और गर्म पानी से हाथ धोएं

कपड़े और शौचालयों को साफ़ रखें

पानी में ब्लीच डालकर घर की जगहों की सफ़ाई करें

60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कपड़ों को साफ़ करें

यह भी पढ़ें – World Pneumonia Day पर जानिए कैसे बचें इस संक्रमण से, और डाइट में क्या करें शामिल

LIVE TV