YouTube नफरत फैलाने वाले वीडियो को हटा रहा है, जानिए 80 लाख से ज्यादा विडियो डिलीट…

गूगल के स्वामित्व वाले ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब ने नफरत और घृणा फैलाने वाले कंटेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वहीं यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से घृणा फैलाने वाले वीडियो को डिलीट कर रहा है। इसकी जानकारी खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी है।

YOUTUBE

बता दें की उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने पिछली तिमाही में 90 लाख से अधिक वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है। ऐसे में इस समस्या का समाधान भी इतना जल्दी संभव नहीं है।

उत्तराखंड LIVE: सूबे के से शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सुनी लोगों की फरियाद…

वहीं सुंदर पिचाई ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हम अपने प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंटेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए हम काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में हमें इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

जहां अपने प्लेटफॉर्म को हम लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले सप्ताह ही कंपनी ने नफरत फैलाने वाले कंटेंट को रोकने वाली पॉलिसी में काफी बदलाव किए हैं।
दरअसल YouTube पिछले कई सालों से अपने प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले वीडियो को लेकर आलोचना का शिकार हो रहा है और विवादों में बना है, हालांकि कंपनी ऐसे कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए लगातार काम भी कर रही है और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर रही है।

 

LIVE TV