सोचेंगे आप और बोलेगी ये डिवाइस, पहनते ही हो जाएगी बोलती बंद

अक्सर इंसान उस चीज की कल्पना करता है जो वाकई में मुमकिन नहीं होती। लेकिन आज विज्ञान और तकनीक के नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। ऐसा ही एक नया आविष्कार सामने आया जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। बात कर रहे हैं उस डिवाइस की जो देखने में किसी हेड फोन की तरह दिखती है, पर इसे पहनने के बाद आपको मुंह खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां AlterEgo एक ऐसी डिवाइस है जो आपकी भावनाओं को रीड कर आवाज में बदल देती है। यानी वो बात जो केवल आप दिमाग में सोंच रहे हैं, उसे ये शब्दों में बयान कर देगी।

सोल्जर्स के लिए आई स्पेशल ‘आर्मी सफारी’, लोहालाट गाड़ी की तस्वीरें आईं सामने

AlterEgo

खबरों के मुताबिक़ मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) मीडिया लैब के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा ही हेडफोन तैयार किया है जो आपके मस्तिष्क को पढ़ सकता है।

125cc से ऊपर की बाइक होंगी महंगी और बचेगी जान, सरकार लाई ये फरमान

इस हेडफोन को डेवलप करने वाली टीम को अर्नव कपूर ने लीड किया है। यह हेडफोन मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी से लैस है जो न्यूरोमस्कुलर सिग्नल को शब्दों में बदलता है। टीम के दावे के मुताबिक यह हेडफोन 92 फीसदी सही रिजल्ट देता है।

शोधकर्ताओं ने इस हेडफोन में ब्रेड कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) तकनीक का इस्तेमाल किया है। दरअसल यह हेडफोन बॉडी के अंदर चल रही वोकेलाइजेशन को ट्रैक करता है।

आमतौर पर जब हम कोई किताब पढ़ते हैं तो बॉडी के अंदर एक वाइब्रेशन पैदा होता है जिसे यह हेडफोन रीड करता है।

यह हेडफोन मस्तिष्क में हो रही हलचल को भी स्कैन करता है। इस खास हेडफोन को AlterEgo नाम दिया गया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV