सोल्जर्स के लिए आई स्पेशल ‘आर्मी सफारी’, लोहालाट गाड़ी की तस्वीरें आईं सामने

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी को टाटा मोटर्स की तरफ से शानदार गाड़ी मिली है. ये नई गाड़ी भारतीय सेना में अरसे से चल रही मारुति सुजुकी की जिप्सी को रिप्लेस करेगी. अपने शानदार स्टाइल और दमदार फीचर्स वाली इस गाड़ी की तस्वीरें सामने आई हैं.

सफारी स्टॉर्म

टाटा मोटर्स ने तकरीबन एक साल पहले इंडियन आर्मी को सफारी स्टॉर्म की 3,192 यूनिट्स देने का फैसला किया था. अब इस गाड़ी की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में यह गाड़ी बेहद शानदार और दमदार दिख रही है.

टाटा मोटर्स ने आर्मी को दी जाने वाली सफारी स्टॉर्म को स्पेशली मैटे ग्रीन कलर से पेंट किया है. प्लास्टिक पार्ट्स को भी इसी रंग में रंग गया है. इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसमें फुटबोर्ड और रूफ रेल्स, दो ऐसी ऐक्सेसरीज हैं जिनको हरे रंग से नहीं रंगा गया है.

गाड़ी में पीछे पिंटल हुक, बोनट पर ऐंटीना और फ्रंट बंपर पर स्पॉटलाइट्स दिए गए हैं. इसमें बेहतरीन अंडरबॉडी सेफ्टी दी है. इसका सस्पेंशन भी जबरदस्त बनाया गया है. गाड़ी में इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, 4 वील ड्राइव और लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस दी गई है.

सफारी स्टॉर्म

2.2 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो इसे बेहतरीन बनाते हैं.

टाटा सफारी के इस आर्मी एडिशन में आगे और पीछे ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं. ऐसा इसलिए ताकि युद्ध जैसी स्थिति में इसे रात में आसानी से देखा न जा सके.

 

LIVE TV