अब आप हवा में नहीं रहेंगे ‘फ्लाइट मोड’ पर, TRAI कर रहा तैयारी

हवाई यात्रानई दिल्ली। हवाई यात्रा करने के दौरान हमें अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करने का आदेश दिया जाता है। साथ ही यात्रा के दौरान हमारा डेटा भी काम नहीं करता है। लेकिन अब यह सारी दिक्कतों से आपको छुटकारा मिलने वाला है।

जी हां, अब जल्द ही आप फ्लाइट में न सिर्फ कॉल कर पाएंगे बल्कि बिना किसी दिक्कत के इंटरनेट भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। टेलीकॉम अथॉरिटी जल्द ही इस संबंध में नागरित उड्डयन निदेशालय को सुझाव भेजेगा।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार का एक और बड़ा वार, इतने लाख की खरीददारी पड़ेगी भारी

खबरों के मुताबिक फ्लाइट से सफर करने के दौरान वॉयस कॉल करने और मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करने को लेकर ट्राई ने कुछ सुझाव तैयार किए हैं। इन सुझावों का टेलीकॉम अथॉरिटी जल्द ही डीजीसीए को भेजेगी।

अगर डीजीसीए ट्राई के सुझावों को मान लेता है, तो वो दिन दूर नहीं, जब आप फ्लाइट में आसानी से वॉयस कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही अपने मोबाइल पर इंटरनेट डाटा भी चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें-सहूलियत पर पड़ी रेलवे की नजर, नीचे की बर्थ का बढ़ेगा किराया!

फ्लाइट में सुरक्षा कारणों की वजह से मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में रखने के लिए कहा जाता है। मोबाइल के फ्लाइट मोड में जाने के बाद इससे वॉयस कॉल करना और इंटरनेट का इस्तेमाल करन संभव नहीं हो पाता है।

टेलीकॉम अथॉरिटी इसी का समाधान निकाल रही है और डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद आप आसानी से वॉयस कॉल अपने मोबाइल से कर सकेंगे। इसके साथ ही इंटरनेट का भी बेहिचक इस्तेमाल कर पाएंगे।

LIVE TV