इस मंजन को घर पर ही बना कर पा सकते हैं, दांतों की ढेर सारी समस्याओं से छुटकारा
हम हमेशा अपने चेहरे और बॉडी को लेकर बहुत ही केयरफुल रहते हैं और इसके लिए तरह-तरह के आयुर्वेदिक नुस्खे भी अपनाते हैं पर जहां दांतों की बात आती है। तो हम अक्सर कोर्इ भी मंजन कर लेते हैं।
अक्सर देखा जाता है कि लोग दांतों कि सुरक्षा को लेकर तब तक जागरूक नहीं होते हैं, जबतक दांतों में कोई दिक्कत ना हो किन्तु बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि दांतों में समस्या होने पर ओरल कैंसर (oral cancer) और पेट की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे और भी कई समस्या उत्पन्न हो जाती है इसलिए यदि आप दांतों को साफ़ रखेंगे तो आप भी स्वस्थ रहेंगे |
आज हम आपको एक ऐसे मंजन की विधि बता रहे है जिसे आप घर पर ही बनाकर आसानी से अपने दांतो को हेल्दी रख सकते है।
मंजन बनाने की सामग्री –
पिपरमेंट ५ ग्राम, तूतिया १० ग्राम, काली मिर्च और अखरोट २० ग्राम, पठानी लोंध, सोंठ, तुम्बल, अकरकरा, १००-१०० ग्राम, लौंग का तेल, ५० ml, सेकरीन की टेबलेट २०० तथा नीम की लकड़ी |
मंजन बनाने की विधि –
अब सबसे पहले तूतिया को धीमी आंच पर भून ले और पीस कर चूर्ण बना ले |
अब लौंग के तेल में नीम की लकड़ी दाल कर उबाल लें अब इस लौंग के तेल को खरल में कपूर डाल कर मथ ले फिर इसमें पिपरमेंट भी डाल लें जब ये तेल अच्छी तरह मथ जाये तब इसमें बाकी बचे हुए सामान का कपडछन चूर्ण बना कर इसमें मिला दें अब ये आप का दन्त मजन तैयार हो गया इसे कांच की शीशी में भर कर रख लें |
यह भी पढ़े: प्रतिदिन एक गिलास छाछ पीने से होंगे ये चमत्कारी लाभ
इस मंजन को आप सुबह शाम दो बार कर सकते हैं। इस मंजन का प्रयोग करने से आप दांतो की कई तरह की समस्याओं से दूर रहेंगे साथ ही मॅुह की बदबू से भी छुटकारा मिल जायेगा।