योगी सरकार के ‘मुस्लिम’ मंत्री ने बजरंगबली के दर पर टेका मत्था, कायम की सद्भावना की मिसाल
लखनऊ। हनुमान जयंती के मौके पर देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। शोभा यात्राएं निकाली गईं और जगह-जगह भंडारे तथा प्रसाद वितरित किया गया था। इस मौके पर योगी सरकार के एक मंत्री ने आज गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। योगी सरकार के एकमात्र अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने भी अपने परिवार के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान बजरंगबली का भोग लगाकर बच्चों को प्रसाद का वितरण किया।
दरअसल शनिवार को अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। मंदिर में मोहसिन ने रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की और उन्हें भोग भी लगाया। अलीगंज मंदिर के बाद मोहसिन परिवार के साथ हनुमान सेतु मंदिर भी गए और वहां भी उन्होंने पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें:- सामने आई समाज की कड़वी सच्चाई, दलित महिला को दर्शन करने से रोका
गौरतलब है कि अलीगंज के इस मंदिर को अवध के नवाब वाजिद अली शाह की माता आलिया बेगम ने बनवाया था। मोहसिन रजा योगी सरकार में एकलौते मुस्लिम मंत्री हैं और वे अल्पसंख्क मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर उनके पुरखों ने बनवाया था और इस बात का इन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के लिए एक बड़ी पहल की थी।
मोहसिन रजा ने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह केवल मोदी और योगी राज में ही संभव हुआ है। जहां सभी धर्मों के लोग आजाद होकर अपने ख्यालों का आदान-प्रदान कर रहे हैं और खुद को महफूज मान रहे हैं।
देखें वीडियो:-