योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों के किए तबादले, जानें कौन कहां हुआ तैनात

यूपी में अफसरों की तबादलों की खबरें आए दिन आती रहती हैं। अब खबर आई है योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों के तबादला कर दिया है। काउन्स से हैं वो अफसर जिनके तबादले हुए हैं, आइये बताते हैं।

योगी सरकार द्वारा जारी तबादलों की सूचि में पहला नाम एडीजी जीआरपी सतीश गणेश का है जिनको को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। दूसरा नाम एडीजी पीएचक्यू एसके भगत का है जिनको जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। और तीसरा और आखिरी नाम रवि जोसेफ लोक्कु का है जिनको एडीजी पीटीएस मुरादाबाद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है। यूपी में 11 मार्च को योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे। लंबे समय से लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस महानिदेश कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत पीयूष मोर्डिया को अपर महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया। इसके साथ ही अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादल में देवीपाटन रेंज की डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बनाया गया।

अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र गोंडा, वहीं मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार को अयोध्या परिक्षेत्र का आईजी बनाया गया है। आगरा परिक्षेत्र के आईजी नचिकेता झा को आईजी मेरठ परिक्षेत्र और अलीगढ़ परिक्षेत्र से दीपक कुमार को आईजी आगरा बनाया गया है। कानपुर कमिश्नरेट से अपर पुलिस आयुक्त एसआरए कुलकुर्णी को डीआईजी अलीगढ़ और एसआईटी मुख्यालय के डीआईजी अमित वर्मा को कानपुर कमिश्नरेट में अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है।

LIVE TV