
योगी सरकार ने यूपी में जन्माष्टमी पर होने वाली सरकारी छुट्टी का तारीख बदल दी है। 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके उसकी जगह 19 अगस्त कर दिया है। पहले यह छुट्टी 18 अगस्त को तय की गई थी, राज्य सरकार ने इसको लेकर एक शासनादेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था लेकिन पंचाग में तारीख अलग होने पर बदलाव किया गया है।

मथुरा, वृंदावन में भी 19 को जन्माष्टमी का उत्सव
दरअसल, हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है, अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 की रात 09:21 बजे जबकि यह तिथि 19 अगस्त की रात 10.50 बजे समाप्त हो जाएगी। यूपी के मथुरा और वृंदावन और गुजरात के द्वारका में 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। पंडितों का मानना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं होगी, इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाना ठीक रहेगा।