
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर योगी सरकार ने काबू पा लिया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने धीरे-धीरे कई प्रतिबंधों से राहत देनी शुरू कर दी है। इस के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने खुले स्थानों पर शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों के लिए मेहमानों की सिमित संख्या वाली पाबंदियों को समाप्त कर दिया है। जिसके बाद अब खुले स्थान पर मेहमानों को बुलाने की छूट होगी। ऐसे में आप जितने चाहे मेहमान बुला सकते हैं। हालांकि हॉल में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मेहमानों की संख्या अभी मात्र 100 ही रहेगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में शासनादेश आदेश जारी कर कहा है कि अब खुले स्थानों पर शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम की इजाजत होगी। हालांकि मेहमानों की संख्या कार्यक्रम स्थल के क्षेत्रफल पर आधारित होगी। जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क भी लगाना होगा।