राहुल वर्मा जैसे गैंगस्टर पर योगी प्रशासन ने कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क

गैंगस्टर राहुल वर्मा के फरारी के बाद जिला प्रशासन श्रावस्ती ने सख्त कदम उठाते हुए करोड़ो की संपत्ति को जब्त कर दिया है। दरअसल यह मामला है श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना के अंतर्गत आने वाले भीतुहुरहिया गांव के निवासी गैंगस्टर राहुल वर्मा की, जिनके खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर नोटिस जारी कर उन्हें कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया था।

गैंगस्टर आरोपी राहुल वर्मा जारी नोटिस का अवमानना कर कई दिनों से फरार चल रहे थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए राहुल की 1 करोड़ 17 लाख 95 हजार रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया।

आपको बता दें कि राहुल वर्मा एक गैंगस्टर अपराधी है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर भिनगा कोतवाली की पुलिस ने कई बार आत्म समर्पण के लिए नोटिस दिया। इसके बाद भी गैंगस्टर अपराधी ने आत्म समर्पण नहीं किया। अंतत: जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश के आदेश पर उसकी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

राहुल के सर्वस्व संपत्ति को कुर्क करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट, भिनगा तहसीलदार और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहुल वर्मा का ईंट भट्ठा, एक ब्रेजा कार, दो ट्रैक्टर को कुर्क किया।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 करोड़ 17 लाख 95 हजार 500 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। बता दें कि प्रशासन द्वारा उठाए गए इस ठोस कदम से जिले के अन्य वांछित अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

LIVE TV