योगी 2.0 के कैबिनेट मंत्री ने एक अधिकारी को दिया मंत्र, कहा- पैसा कमाना बुरी बात नहीं, लेकिन पूरा डकार जाना बुरी बात

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों का निरीक्षण जारी है। कहीं बृजेश पाठक तो कहीं स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों के नाक में दम कर दिया है।

इसी बीच शनिवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर ऑफिसर्स को फटकार लगाई और कहा पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं है।

स्वतंत्र देव सिंह ने हिदायत देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे। पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है।

इस बात की जानकारी स्वतंत्र देव सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि आज जनपद झांसी में बढ़वार झील को गुरसहायँ नहर से भरने हेतु फीडर कैनल निर्माण की परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना को वर्षा ऋतु आने से पूर्व शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

फिर दूसरे ट्वीट में कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी में 123.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बढ़वार ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

LIVE TV